कवर्धा। कबीरधाम जिले की दशरंगपुर पुलिस चौकी की टीम ने नकली करेंसी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ₹500 के कुल 15 नकली नोट बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उड़ीसा से जुड़े एक नेटवर्क की जानकारी दी है, जिससे नकली नोटों की सप्लाई की आशंका जताई जा रही है।
पकड़े गए नोटों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला अंतरराज्यीय नकली नोट गिरोह से जुड़ा हो सकता है। यदि ऐसा पाया गया, तो केंद्रीय एजेंसियों की मदद से जांच को और आगे बढ़ाया जाएगा।


